100+ सबसे बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस | hanuman ji status in hindi

hanuman ji status in hindi: जैसा की हम सभी जानते है की महाबली हनुमान अपने भक्तो के दुखो को हर लेते है इसीलिए तो इन्हे संकट मोचन भी कहा गया है। सुबह सुबह हनुमान जी का नाम लेने से या hanuman ji status लगाने से सभी बाधाएँ दूर हो जाती है। इसीलिए तो सुबह सुबह लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगो को हनुमान जी स्टेटस भेजते है।

भगवान हनुमान प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त है और उन्हें वरदान प्राप्त है की जहाँ भी उनके प्रभु श्रीराम का भजन कीर्तन होगा वे वहां तुरंत पहुंच जायेंगे। जो भी भक्त भगवान् राम को पुकारेगा तो उसकी मदत करने स्वम हनुमान जी पहुंच जायेंगें। इसीलिए आजकल लोग hanuman ji whatsapp status खूब लगते है।

आप सभी भक्तजनों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए आज हिंदी हैं हम आप सभी के लिए लाया है hanumanji status, hanuman ji whatsapp status और hanuman ji status in hindi का एक भक्तिमय और श्रद्धा से भरपूर सबसे बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस जो आप सभी को खूब पसंद आएगा।

 


hanumanji status

hanumanji status
hanumanji status

 

निराश मन में आशा की किरण जगाते हो
श्री राम जी का नाम सबको सुनाते हो
गंगा जैसी निश्चलता है तुम्हारे भीतर,
इसीलिए तो संकटमोचन कहलाते हो।

 


 

ये पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति इनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
वही महावीर हनुमान हैं।

 


 

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

 


 

हाथ जोड़कर विनती करू
हनुमत रखियो मेरी लाज,
सदा इस डोर को बांधे रखना,
मेरे जीवन के पालनहार।

 


 

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़े मुश्किल में जब श्री राम लक्ष्मण को बचाए तुम,
चलो अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
बजरंगबली उस महाबली की गाथा गाते हैं।
हम तुम्हे बुलाते है, हम तुम्हे बुलाते है। ।

 


hanuman ji whatsapp status

hanuman ji whatsapp status
hanuman ji whatsapp status

 

फ़िर शेरो वाली दहाड़ सुनाने आए हैं,
फ़िर परवाने आग उगलने को आये हैं,
हमें देख स्वयं रास्ता भी छोड़ दिया काल ने,
जब देखा की “महावीर” के दीवाने आए हैं।

 


 

हे अंजनी के लाल तेरी भक्ति से
मेरा हर बिगाड़ा काम हो जाता है,
तेरे दरबार में जब भी आता हु,
आते ही मुझे सारा ज्ञान हो जाता है।

 


 

सुबह सुबह भज लो हनुमान,
सिद्ध करें सब बिगड़े काम ,
बोलो राम राम राम,
बोलो जय जय हनुमान।

 


 

सबके दुःख दूर करे हनुमानलला,
देते सुख सबको करते भक्तों का भला,
राम-राम का हर पल वो करते जाप हैं,
महाबीर को हम सब प्रणाम करते है।

 


 

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर मैं करूँ प्रणाम
सब जग में तेरे ही गुण गाते हैं,
चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

 


hanuman ji ka status

hanuman ji ka status
hanuman ji ka status

 

ताकत तुम्हारी दुनिया में सचमुच है बेमिशाल,
सूरज को निगल डाले तुम अंजनी के लाल,
आँखे मिलाये तुमसे भला किसकी है मज़ाल,
भागता तुम्हारे नाम को सुनकर के स्वयं काल

 


 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

 


 

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना,
कहते हैं लोग इनको राम का दीवाना,
होता जहाँ भी है कीर्तन श्री राम का,
लगता वहीँ है पहरा वीर हनुमान का।

 


 

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये ।
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा ।

 


bajrang bali status

bajrang bali status
bajrang bali status

 

पर्वत को जो उखाड़े वो बजरंगी आप है,
राहू को जो पछाड़े वो बजरंगी आप है,
लंका को जो उजाड़े वो बजरंगी आप है,
झंडा विजय का जो गाड़े वो बजरंगी आप है।

 


 

जिनके सीने में सिया-बर-राम हैं,
गदा जिनकी आन बान शान हैं,
बजरंगीके नाम से जानता जहान है,
वही हमारा संकट मोचन हनुमान हैं।

 


 

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है,
जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ।

 


 

और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही ।
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ।

 


hanuman ji status in hindi

hanuman ji hindi status
hanuman ji hindi status

 

देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
स्वर्ग में मिलती है उनको जगह ,
जो इनके चरणों में खुदको समर्पण करते है।

 


 

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में,
मेरी बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में ।

 


 

वेदों ने पुराणों ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला,
जीये हनुमान नहीं राम के बिना,
राम भी रहे ना हनुमान के बिना।

 


 

महाबीर बिक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी।।
कंचन बरन बिराज सुबेसा।
कानन कुंडल कुंचित केसा।।

 


हनुमान जी स्टेटस

हनुमान जी स्टेटस
हनुमान जी स्टेटस

 

प्रार्थना करते है की आपकी कामयाबी
हनुमान जी की पूछ जितनी लम्बी हो,
जैसे रामजी ने लंका जीती
वैसे ही बजरंगबली की कृपा से
आप इस दुनिया की सारी खुशी जीतें।

 


 

संकट मोचन नाम तिहारा शंकर के अवतार,
दुष्टों का दिल भय से कांपे सुन तेरी ललकार,
हे महाबीर बलवान तेरी महिमा अप्रमपार।

 


 

सिया राम के सेवक बन कर
किए हैं अद्भुत काम,
लाँघ गए तुम सागर सारा
लाए माँ सिया का पैगाम।

 


 

सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रक्षक काहू को डर ना।।
आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हांक तें कांपै।।

 


hanuman ji status in hindi whatsapp

hanuman ji status in hindi whatsapp
hanuman ji status in hindi whatsapp

 

राम का हूँ भक्त मैं और रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ और दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ और निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हाँ-हाँ मैं हनुमान हूँ।

 


 

अंजनी कुमार तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
बिगड़ी बनाने वाले तेरा सर्जन हार हैं।
शिव शंकर के अवतारी पवन पुत्र बलकारी,
हे बाल ब्रह्मचारी अब तो तेरा ही आधार है।

 


 

मैं तुम्हारे द्वारे आया और घृत सिंदूर चड़ाया,
फूलो का हार बनाकर बजरंगी तुझको पहनाया,
पूरी दुनिया तुमको पूजे तेरा ही उपकार है,
पूरी करना आस हमारी सच्चा दरबार है।

 


 

भूत पिसाच निकट नहिं आवै।
महाबीर जब नाम सुनावै।।
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

 


status hanuman ji

status hanuman ji
status hanuman ji

 

बजरंगबली का है नाम महान,
हनुमान जी करे सबका बेडा पार,
निस दिन जो जपता हैं इनका नाम
उनके होते पूरे कर एक काम,
जय श्री राम बोलो जय श्री राम।

 


 

भूल चूक सबकी आज माफ़ी चाहता हूँ,
भला बुरा जैसा भी हूँ तेरे आगे शीश झुकता हूँ,
महाबीर तेरा भक्त तेरे चरणों पर बलिहारी।
महाबली हनुमान मैं आया शरण तिहारी।

 


 

जय हनुमंत संत हितकारी.
सुन लीजै प्रभु अरज हमारी
जन के काज बिलंब न कीजै,
आतुर दौरि महा सुख दीजै

 


 

संकट तें हनुमान छुड़ावै।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।
सब पर राम तपस्वी राजा।
तिन के काज सकल तुम साजा।

 


bajrang bali status in hindi

bajrang bali status in hindi
bajrang bali status in hindi

 

तन में राम मन में राम,
जीवन के कण कण में राम,
सीना चिर दिए बजरंगी,
सीने में भी है शिया राम।

 


 

जय जय जय हनुमंत अगाधा,
दुख पावत जन केहि अपराधा
पूजा जप तप नेम अचारा,
नहिं जानत कछु दास तुम्हारा

 


 

राम काज करने अवतारे,
राम प्रभु के काज सवारे,
अंजनी पुत्र राम के प्यारे,
सीता राम ह्रदय में धारे।

 


 

संकट कटै मिटै सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
जै जै जै हनुमान गोसाईं।
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।

 


hanuman ji status for whatsapp

hanuman ji status for whatsapp
hanuman ji status for whatsapp

 

बजरंगी की पुजा से हर काम होता हैं,
दर पर इनके आते दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में इनका ध्यान होता हैं,
महावीर के दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

 


 

उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै,
पाठ करै धरि ध्यान।
बाधा सब हर,
करैं सब काम सफल हनुमान॥

 


 

बाण लगा जब लक्ष्मण जी को
पूरा पर्वत उठा कर लाये,
राम प्रभु को धीर बँधाए
लक्ष्मण जी के प्राण बचाए

 


 

सब रोग दोष मिट जावे,
जो हनुमान को ध्यावे,
चाहे कैसा भी हो संकट,
श्री हनुमत दूर भगावे,

 


hanumanji whatsapp status

hanumanji whatsapp status
hanumanji whatsapp status

 

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा
जय बजरंगबली

 


 

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान।
बोलो जय श्री राम

 


 

भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा।
जय महाबीर हनुमान

 


 

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै।

 


 

पवनतनय संकट हरन,
मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित,
ह्रदय बसहु सुर भूप।

 


बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस

बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस
बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस

भारतीय पौराणिक कथाओ में हनुमान जी के बारे में कहा गया है की वे अमर है और जबतक कलयुग है तबतक पृथ्वी पर निवास करेंगे। इस कथा का बृतान्त बाल्मीकि रामायण और तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में भी विस्तार से बताया गया है। पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान विष्णु के पृथवी पर अवतार लेने तक हनिमान जी पृथवी पर ही विचरण करेंगे और अपने भक्तो की रक्षा करेंगे।

जो भक्त हनुमान जी का पूजन करेगा उसे कोई कष्ट नहीं सताएगा और ना ही उसके ऊपर किसी प्रकार की दुष्ट आत्माओ का शाया होगा। इसीलिए लोग हनुमान जी की भक्ति में बजरंगबली स्टेटस और हनुमान जी स्टेटस (hanuman ji status in hindi) लगाते है।

here is hindi hain hum collection of hanuman ji status in hindi, hanumanji status, hanuman ji whatsapp status, hanuman ji ka status, hanuman ji status in hindi whatsapp, status hanuman ji, hanuman ji status for whatsapp, hanumanji whatsapp status and many more.

 

आपके लिए खाश: ये भी पढ़ें

स्वामी विवेकानंद के सबसे बेहतरीन कोट्स | swami vivekananda motivational quotes in hindi
desh bhakti quotes | जोश भर देने वाले देशभक्ति कोट्स
lockdown shayari in hindi | जिंदगी बदल देने वाली लॉकडाउन शायरी
hindi shayari on positive attitude | जिंदगी बदल देने वाले positive Status
happy navratri status in hindi | happy navratri dp for whatsapp
Hindi Zindagi Quotes | zindagi shayari hindi | Zindagi whatsapp status
gym motivation quotes in hindi | जिम कोट्स स्टेटस
सुमित्रानंदन पंत की सबसे बेहतरीन कविताओं का संग्रह | sumitranandan pant poems
महादेवी वर्मा की सबसे बेहतरीन कविताओं का संग्रह | mahadevi verma poems

VIDEO

दिल छू लेने वाली कविता | जिसे देश से प्यार नहीं हैं | श्रीकृष्ण सरल | Desh Bhakti Poem

 

 

Related Posts