सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप की असली सच्चाई: Sahara India Pariwar Earning App in hindi

Sahara India Pariwar Earning App in hindi: भारत में सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप एक वायरल मुद्दा बना हुआ है. हर जगह इसके ही चर्चे हैं. आइये जानते हैं SIP अर्निंग ऐप की काली हकीकत।

Sahara India Pariwar Earning App in hindi

 

Sahara India Pariwar Earning App in hindi:

सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप एक ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफार्म है. यह एप्लीकेशन भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. मौजूदा समय में इस एप्लीकेशन से लाखों की सख्या में यूजर जुड़ रहे है. यह एप्लीकेशन छोटी सी इन्वेस्टमेंट से रोज बड़ा प्रॉफिट देने का वादा करता है.

कहीं ये एप्लीकेशन स्कैम तो नहीं कर रहा? ये रियल है या फेक? आइये जानते हैं सहारा इंडिया परिवार के नाम से चलाये जा रहे SIP अर्निंग ऐप की असली सच्चाई (Sahara India Pariwar Earning App in hindi)

 

SIP Earning App की असली सच्चाई

सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप एक फ्रॉड और स्कैम है. यह जरूरतमंद और वेरोजगार युवाओ को टारगेट करता है और उन्हें रोज पैसे कमाने का लालच देकर जोड़ता है. लोग भी छोटा अमाउंट लगागर इससे जुड़ जाते हैं और एक दो पेमेंट आने के बाद अपने रिलेटिव को भी इस एप्लीकेशन से जोड़ देते है।

जब इस तरह के एप्लीकेशन के साथ लाखों की संख्या में लोग जुड़ जाते हैं तो ये सभी का पैसा लेकर भाग जाते है. SIP Earning App पूरी तरह से एक स्कैम है।

 

SIP अर्निंग ऐप कर रहा है बहुत बड़ा घोटाला!

सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप एक बड़ा स्कैम है. यह लोगों साथ फ्रॉड कर रहा है. यह एप्लीकेशन बिना कुछ किये ही अपने रजिस्टर्ड यूजर को रोजाना 400 से 10000 रुपये देने का वादा कर रहा है इसलिए लोग तेजी से साथ जुड़ रहे हैं।

SIP Earning मोबाइल एप्लिकेशन लोगों को अपनी निवेश योजना में ऑनलाइन पैसा निवेश कराता है। यह ऐप नए यूजर्स को रेफर करने पर पैसे भी मुहैया कराता है। इस फर्जी एप्लीकेशन के अनेकों फर्जी प्लान मौजूद हैं।

 

बंद होने वाला है सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप!

यह एप्लीकेशन सहारा इंडिया परिवार का नाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमितशाह की फोटो का इस्तेमाल कर यह लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहा है और उनसे पैसा निवेश करा रहा है। यह एप्लीकेशन कई महीनों से भारत में चल रहा है. अब इसके कस्टमर लाखों में पहुंच चुके हैं. इसलिए यह एप्लीकेशन जल्द ही सबके पैसे लेकर भाग जाएगा।

 

ये रहा SIP Earning App के फर्जी होने का सबुत!

यह एप्लिकेशन भारत में कहीं भी पंजीकृत नहीं है और यह एप्लिकेशन Google Play Store पर भी उपलब्ध नहीं है। इस एप्लिकेशन में खराबी आने पर कोई ग्राहक सहायता उपलब्ध नहीं है और यह निवेश करते समय किसी प्रकार का कोई डाक्यूमेंट नहीं मांगता है। इसलिए हमारी सलाह है कि ऐसे किसी भी एप्लीकेशन में पैसा न लगाएं।

 

ये भी पढ़ें…

फर्जी है सहारा इंडिया परिवार अर्निंग ऐप! भागने वाला है, जल्दी निकल ले अपना पैसा!

Related Posts