PM kisan की सूची से नाम कट गया है तो क्या करें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सरकार द्वारा सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। नए संशोधन के बाद कई पात्र किसानों के नाम पीएम-किसान लाभार्थी सूची से गायब हैं और उन्हें पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ से वंचित किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि अगर लाभार्थी पात्र है लेकिन लाभार्थियों की सूची में नाम नहीं है तो क्या करें?
PM kisan की लाभार्थियों सूची से नाम कट गया है तो क्या करें?
कई पात्र किसानो का नाम कुछ खामी की वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वालों की लिस्ट से हटा दिया गया है. अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं और सरकार की सभी नियम और शर्तों का पालन करते है. तो तुरंत अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं तो आप अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर नाम काटने का कारण पता लगा गलती को सुधरवा सकते है. आइये जानते हैं कि PM kisan की सूची से नाम कट गया है तो क्या करें?
PM Kisan Yojana Email and Contact Number in hindi
अगर आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वालों की लिस्ट से हटा दिया गया है तो सबसे पहले आप अपना बैंक खाता नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम आदि की डिटेल पूरी चेक कर लें.
आप अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन कर सकते हैं जो निचे दिए गए है.
- PM Kisan Helpline Number): 155261
- PM Kisan Toll Free Number): 18001155266
- PM Kisan New Helpline): 011-24300606, 0120-6025109
- PM Kisan Land Line Number): 011-23381092, 23382401
- PM Kisan E-mail ID): pmkisan-ict@gov.in
कैसे पता करें पीएम के लाभार्थी हैं या नहीं?
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो समय पर बेनिफिशियरी स्टेटस चेक जरूर करे. इसके साथ ही समय-समय पर लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक करते रहें। आप सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से भी बेनिफिशियरी स्टेट चेक कर सकते हैं.
अगर आप अपनी पात्रता का स्टेटस जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है. बेनिफिशियरी स्टेटस जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें.
- पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाये.
- बेनिफिशियरी स्टेट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- अब कैपचा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर किसान के लाभार्थी स्टेटस की जानकारी खुल जाती है.
कब आएगी PM किसान योजना की 13वीं किस्त?
PM किसान योजना की 12 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं और किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दें कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण कई योग्य किसानों के नाम पीएम किसान के लाभार्थी सूची से बाहर हो गए थे. इसलिए PM किसान योजना की 13वीं किस्त में देरी हो रही है.
पहले 13वीं किस्त जनवरी में जारी होनी थी, लेकिन योजना में चल रहे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के कारण अब इसे 20 फरवरी तक जारी करने का अुमान है. दरअसल, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के जरिए गैर लाभार्थी किसानों को चिन्हित करके सूची से बाहर किया जा रहा है.
किसे मिलेगी PM किसान योजना की 13वीं किस्त?
आपको बता दें कि सरकार ने किसानो के लिए PM Kisan Ekyc और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य कर दिया है. यह 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सिर्फ 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन वाले छोटे किसानों को ही दी जाती है.
PM Kisan Ekyc और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन के लिए राज्य सरकारें लगातार नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को जागरूक कर रही है. सम्बंधित गांव-गांव अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी योग्य किसान का नाम सूची से बाहर ना हो और समय पर आर्थिक अनुदान की राशि का लाभ मिलता रहे.
Frequently asked questions (FAQs)
Questions: PM किसान की 13वीं किस्त कब आएगी?
Ans: PM किसान की 13वीं किस्त मार्च २०२३ से पहले किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Questions: PM किसान की अबतक कितनी किस्त जारी हो चुकी है?
Ans: सरकार द्वारा PM किसान की अब तक कुल 12 किस्तें किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है।
Questions: पीएम किसान योजना की पहली क़िस्त कब जारी हुई थी?
Answer : पीएम किसान योजना की पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी हुई।