new year resolution ideas in hindi: न्यू ईयर रेजोल्यूशन या नए साल के संकल्प… ये सिर्फ एक शब्द या वाक्य नहीं है बल्कि ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अधिकतर लोग नए साल पर कई संकल्प (new year resolution) ले लेते है लेते है। लेकिन उन्हें बहुत कम लोग ही पूरा कर पाते है। क्योकि नए साल के ये संकल्प कोई शव्द नहीं हैं बल्कि एक आदत है जिसे सुधारना हर किसी के बस की बात नहीं होती। क्या आप भी इस नए साल पर कोई नया संकल्प ले रहे है।
नए साल पर नया संकल्प लेना बहुत ही आसान है लेकिन उसे पूरा कर पाना उतना ही मुश्किल। एक अच्छा और दिल का साफ़ इंसान ही ये कर सकता है। new year resolution ideas तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन बिना दृढ़ इक्षाशक्ति के इन्हे पूर्ण कर पाना लगभग असंभव होता है। लेकिन हर व्यक्ति को नए साल पर कम से कम एक नया न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेना ही चाहिए।
आज हिंदी हैं हम आप सभी दोस्तों के लिए लेकर आया है new year resolution ideas in hindi और new year ke resolution ideas hindi का एक शानदार और जबरदस्त न्यू ईयर रेजोल्यूशन आईडिया का कलेक्शन जो आपके नए साल को बेहतरीन बना देगा। अगर आप नए साल में ये नए साल का संकल्प लेते है।
new year resolution ideas in hindi
रोजाना अपनी एक बुरी आदत छोड़ें।
अपना सोने का एक फिक्स रूटीन बनाएं।
हमेशा अपने लक्ष्यों को याद रखें। कभी उसे भूलें नहीं।
आपके बारे में सोचने वालों और अपने शुभचिंतकों के संपर्क में रहें।
हमेशा अपनी स्वयं की देखभाल के लिए समय जरूर निकालें।
हमेशा सहजता बनाये रखें और उसे गले से लगाएं।
अपना महीने का बजट तय करें।
हर दिन कुछ नया करने का प्रयास करें।
क्या करना है? क्या नहीं करना है? इसकी सूची बनाये और इसका उपयोग करें।
बिना अतरिक्त खर्च के साल में एक महीना पूरा करें।
परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताए।
इस साल कुछ नया सीखें।
new year ke resolution ideas hindi
काम से कम बैठें और ज्यादा घूमें।
दिन में कम से कम 15 मिनट सफाई में बिताएं।
अपने परिवार वालों जैसे माँ/भाई-बहन/दादा-दादी को ज्यादा से ज्यादा कॉल करें।
सुबह जागने के लिए एक निश्चित समय चुनें और उसका नियमित पालन करें।
अपने स्कीन की देखरेख के लिए एक स्किनकेयर रूटीन विकसित करें।
हमेशा सादगी से जियो कम उपभोग करने का संकल्प लें।
हमेशा काम के बीच में ब्रेक लें। इससे काम का रोमांच बना रहता है।
हमेशा गहरी सांस लेने का अभ्यास करें। इससे मानसिक शांति मिलती है।
खूब सारा पानी पीने का संकल्प लें। क्योकि जल ही जीवन है।
हमेशा पर्यावरण के अनुकूल रहकर कार्य करने को प्राथमिकता दें।
कम से कम एक जरूरतमंद की मदद जरूर करें।
अपनी ज़िन्दगी में तनाव को नहीं आने दें।
न्यू ईयर रेजोल्यूशन आईडिया
हमेशा नए दोस्त बनाएं और पुराने दोस्तों से रिश्ते मजबूत रखें।
दुसरो की सहायता करें।
दूसरे के प्रति कृतज्ञ रहें और उनका आदर करें।
साल में कई बार अपने चाहनेवालों को हस्तलिखित पत्र भेजें।
सही समय पर भोजन लें।
हमेशा नए नए पकवान बनाये।
टीवी देखने के बजाय गीत-संगीत सुने।
रोजाना अपने फ़ोन का इनबॉक्स साफ़ करें।
सोशल मीडिया से हर महीने में कम से कम 24 घंटे का ब्रेक लें।
कही अच्छी जगह जाकर मिनी एडवेंचर लेने की योजना बनाएं।
इस साल प्रण करें कि महिलाओं और बच्चियों का सम्मान करें।
अपनी किसी इच्छा को अगर पूरा नहीं कर पा रहें हैं तो उसे इस साल पूरा करने की हर संभव कोशिश करें।
नए साल का संकल्प
Here is hindi hain hum collection of new year resolution ideas in hindi, नए साल का संकल्प, new year ke resolution ideas hindi, न्यू ईयर रेजोल्यूशन आईडिया, new year resolution, ideas of new year resolution in hindi and many more.