Happy diwali shayari in hindi: दीपावली भारत का एक सबसे प्रमुख त्यौहार है जो पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। दीपावली के दिन पूरा भारत दीयों रोशनी से जगमगा जाता है। दीपावली के दिन लोग एक दूसरे के घर जागर दिवाली गिफ्ट देते है। इस दिन लोग अपने मित्रो और परिवार के लोगो को हैप्पी दीपावली शायरी के द्वारा बधाई देते है।
दीपावली का त्यौहार भगवान राम के बन से 14 वर्ष पश्चात अयोध्या आगमन की खुसी में मनाया जाता है। दीपावली के दिन ही प्रभु श्री राम अयोध्या आये थे। ये दिन भारतीय लोगो के लिए बहुत ख़ास होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को गले लगाकर और best happy diwali shayari in hindi भेजकर बधाइयाँ देते है।
दिवाली के इस पावन मौके पर आज हिंदी हैं हम आप सभी के लिए लाया है happy diwali shayari in hindi और hindi diwali shayari का एक शानदार और जबरदस्त दिवाली शायरी कलेक्शन जो आप सभी को खूब पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करेंगे।
happy diwali shayari in hindi
आपके घर दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का सदा वास हो,
आपके दुखों का सम्पूर्ण नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
आपके सर सफलता का ताज हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आज दिये जलें और सारा जग जगमगाए,
सीता माता को साथ लिए आज राम जी आए,
आज हर शहर लग रहा है राम की अयोध्या,
आओ मिलकर देश में खुशी के दीप जलाए।
पूजा की थाली रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम,
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहान,
बधाई हो आपको दीवाली मेरी जान।
हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले,
आपका सफ़र हो इतना प्यारा,
हर खुशी आपके साथ-साथ चले।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
मेरी तरफ से आपके लिए यही है,
दीपावली की हार्दिक शुभकामना।
दीपावली का है ये पावन त्यौहार।
आपके जीवन में लाए खुशियों अपार,
माता लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
best happy diwali shayari in hindi
दिवाली के दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप यूँ ही सदा मुस्कुराते रहे।
आएगी इतनी लक्ष्मी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
आप घर परिवार समाज में बनोगे सबके सरताज,
यही कामना है हमारी आपके लिए दिवाली की आज।
!! Happy Dipawali !!
सुख के दीप जले घर आंगन में खुशहाली हो.
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
आपकी ऐसी मंगलमय दीपावली हो।
दीयों का उजाला पटाखों का रंग,
खुशियों का मौसम प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद सब रिश्तों का प्यार,
मुबारक हो दीवाली का त्योहार।
यह रोशनी का पर्व है तुम दीप जलाना,
हर दिल को जो भाये तुम ऐसा गीत गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ये दिवाली बस प्यार से मनाना।
मन के अहंकार रूपी घमंड को मिटाना है,
हमेशा बुराई से खुद को बचाना है,
सदा च्छाई का ही साथ निभाना है,
दिवाली से पूरे जग को रोशन बनाना है.
hindi happy diwali shayari
दीयों की रोशनी से झिलमिलता आँगन,
पटाखों की गूँज से हो आसमान रोशन,
झूम कर आए इस बार ये दीवाली,
चारो तरफ हो खुशियों का मौसम।
हर घर में हो उजाला आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया हर घर में हो दिवाली,
हर घर में हो सदा ही माँ लक्ष्मी जी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा,
दिल हो सभी के निर्मल ना ही द्वेष भाव आये,
मन में रहे ना शंका सुरो में मिठास आये,
हर घर में हो उजाला आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया हर घर में हो दिवाली।
!! Happy Diwali !!
आपके घर मे सदा धन की वर्षा हो,
दीपो से चमकती हसीं शाम आए,
सफलता मिले हर मुकाम पर आपको,
आपके आंगन खुशियो का सदा पैगाम आए।
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाए।
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को,
जख्मो पे मलहम लगाया जाए।
पकड़ लो हाथ खेले फिर से,
मोहल्ले का चक्कर एक लगाया जाए।
भूल जाए गिले-शिकवे सब पुराने,
आओ मिलकर ये त्यौहार मनाया जाए।
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाए।
भगवान श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें और दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो ,
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए !
हैप्पी दीपावली शायरी
Here is hindi hain hum collection of happy dipawali shayari, दीपावली शायरी, best happy diwali shayari in hindi, हैप्पी दीपावली शायरी, dipawali shayari in hindi, hindi shayari on diwali, best dipawali shayari, hindi happy diwali and many more.
जरूर पढ़ें: आपके लिए खास
51+ सबसे शानदार दीपावली स्टेटस
51 बेस्ट वैक्सीनेशन कोट्स
विवेक बिंद्रा के 51+ जोशीले कोट्स
स्वामी विवेकानंद के सबसे बेहतरीन कोट्स
जोश भर देने वाले देशभक्ति कोट्स
बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
पति पत्नी पर दुनिया के सबसे बेहतरीन कोट्स
51+ सबसे बेहतरीन लव कोट्स
VIDEO