101+ आज के सबसे बेहतरीन शुभ विचार | aaj ka shubh vichar in hindi

aaj ka shubh vichar in hindi: सुभ विचार किसी भी समाज और देश की तरक्की की सीढ़ी होते है। किसी भी समाज के लोगो के विचार ही तय करते है कि वो समाज कैसा है और कितना संम्पन्न और उन्नत है। आज का शुभ विचार ही कल के चरित्र निर्माण का कारण होते है। अगर आपके विचार उन्नत और प्रगतिशील हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

आज का शुभ विचार जितना प्रेरणादायक होगा आपका दिन उतना ही अच्छा जायेगा। aaj ka subh vichar कैसा हो इसके लिए आपको बड़े और सफल लोगो को फॉलो करना चाहिए। क्योकि उनके सुबह सुबह के प्रेरणादायक शुभ विचार आपको सफलता की उचाई पर ले जा सकते है।

आज आप सभी दोस्तों के लिए हिंदी हैं हम लाया है aaj ka subh vichar in hindi good morning और aaj ka shubh vichar in hindi का एक जबरदस्त आज के सबसे बेहतरीन शुभ विचार का कलेक्शन जो आपको वेहद पसंद आएगा और आप इन शुभ विचारो का अपने जीवन में जरूर प्रयोग करेंगे।

 


aaj ka shubh vichar in hindi

aaj ka hindi shubh vichar
aaj ka hindi shubh vichar

 

अपनी अपनी सोच का ही फ़र्क होता है वरना,
समस्याएं आपको कमजोर नही
बल्कि मज़बूत बनाने के लिए आती हैं।

 


 

गुस्से में कभी गलत मत बोलो क्योकि,
मूड तो ठीक हो ही जाता है पर…
बोली हुई बातें वापस नही होती।

 


 

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा ही देती है।

 


 

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है,
पर इन्हे गँवाना बहुत ही आसान।

 


 

हँसो रोओ जो भी करना है करो,
लेकिन जो सपना देखा है…
उसे हर हाल में तुम पूरा करो।

 


aaj ka subh vichar in hindi

aaj ka subh vichar in hindi
aaj ka subh vichar in hindi

 

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर है।
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर है।

 


 

जीवन में ज्यादा रिश्ते बनाना ज़रूरी नही है,
पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।

 


 

सही फैसला लेना काबिलियत नहीं है,
बल्कि फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है।

 


 

वक्त से साथ चलना जरुरी नहीं,
सच के साथ चलिए…
एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।

 


 

किसी को ये महसूस मत होने देना कि आप अंदर से टूटे हुए हो,
क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की एक एक ईंट तक उठा ले जाते हैं।

 


aaj ka subh vichar in hindi good morning

aaj ka subh vichar in hindi good morning
aaj ka subh vichar in hindi good morning

 

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर।

 


 

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

 


 

जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती,
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते,
शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा।

 


 

जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,
वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं।

 


 

जीवन की असल चाल वही समझता है,
जो सफर की धूल को गुलाल समझता है।

 


aaj ka subh vichar

aaj ka subh vichar
aaj ka subh vichar

 

रिश्तों की सिलाई अगर…
भावनाओं से हुई है, तो टूटना मुश्किल है,
अगर स्वार्थ से हुई है तो टिकना मुश्किल है।

 


 

गलती जीवन का एक पन्ना है,
लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है,
जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना।

 


 

संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता,
इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर,
अपने और अपनो के रिश्ते बनाए रखिए।

 


 

दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं,
लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान एक दिन ज़रूर देते हैं।

 


आज का शुभ विचार

आज का शुभ विचार
आज का शुभ विचार

Here is hindi hain hum collection of aaj ka shubh vichar in hindi, aaj ka subh vichar in hindi, aaj ka subh vichar in hindi good morning, aaj ka subh vichar,आज का शुभ विचार, aaj ka shubh vichar hindi, aaj ka shubh vichar hindi mein, aaj ka shubh vichar in english and many more.

 

 

जरूर पढ़ें: आपके लिए खास

101+ जोश जगाने वाली चाणक्य नीति

विवेक बिंद्रा के 51+ जोशीले कोट्स

51 बेस्ट वैक्सीनेशन कोट्स

स्वामी विवेकानंद के सबसे बेहतरीन कोट्स

जोश भर देने वाले देशभक्ति कोट्स

बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

पति पत्नी पर दुनिया के सबसे बेहतरीन कोट्स

VIDEO

इन बातों में जीवन की सच्चाई है… Life changing quotes Video

 

Related Posts