11 best interesting facts of the world: इस ब्रह्माण्ड में ऐसे अनेक रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको दुनिया के 11 हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य के बारे में बताएँगे। दुनिया के ये 11 हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य इतिहास, विज्ञान और वर्तमान से सम्बंधित है जिनके बारे में जानकर आपका इनपर विश्वाश करना मुश्किल हो जाएगा।
आज हिंदी हैं हम आपके लिए लाया है 11 best interesting facts of the world in hindi और interesting hindi facts का इस दुनिया के 11 हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य का कलेक्शन जो आपको पसंद आएगा और आपके ज्ञान में इजाफा करने में सहायक सिद्ध होगा।
दुनिया के 11 हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
विश्व के सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है।
डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासीयत ये है कि यह एक ही समय में सोते हुए तैर भी सकती है। कहा जाता है की डॉल्फिन का दिमाग बहुत तेज चलता है।
क्या आपको पता है कि नवजात शिशुओं के घुटनों पर टोपी जन्म के समय मौजूद नहीं होती है। शिशु में घुटनों पर टोपी का विकास 2 से 6 साल की उम्र तक होता है।
फोटो खींचने वाला दुनिया का सबसे पहला कैमरा इतना स्लो फोटो खींचता था कि आपको फोटो के लिए 8 घंटे तक बैठना पड़ता था।
बांस के पेड़ 24 घंटे में तीन फीट तक बढ़ सकते हैं। बांस को सबसे तेजी बढ़ते हुए पेड़ों में गिना जाता है।
इस दुनिया में सिर्फ 10 फीसदी लोग लेफ्ट हैंडेड होते हैं। इसके अलावा इंसान की ही तरह कुछ जानवर भी लेफ्टी हो सकते हैं।
हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
दुनिया में शहद ही इकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो कभी खराब नहीं होता है।
स्नूकर खेल का आविष्कार साल 1875 में जबलपुर भारत में हुआ था। इसे पहली बार अंग्रेजों ने खेला था।
नासा के बैज्ञानिको के मुताबिक चन्द्रमा से बारूद जैसी महक आती है।
क्या आपको पता है कि तितली किसी स्वाद का मजा अपने पैरों से लेती है।
हर इंसान के फिंगर प्रिंट की तरह उसकी जीभ के प्रिंट भी अलग-अलग होते हैं।
11 best interesting facts of the world
The world’s largest bird, the ostrich, has a bigger eye than its brain.
The biggest feature of a dolphin is that it can swim while sleeping at the same time. It is said that dolphin’s brain runs very fast.
Did you know that the cap on the knees of newborn babies is not present at birth? The development of a cap on the knees in a child occurs by the age of 2 to 6 years.
The world’s first camera used to take photos so slow that you had to sit for 8 hours for the photo.
Bamboo trees can grow up to three feet in 24 hours. Bamboo is counted among the fastest growing trees.
Only 10% of the people in this world are left handed. Apart from this, just like humans, some animals can also be lefty.
Honey is the only food item in the world that never spoils.
The game of snooker was invented in the year 1875 in Jabalpur, India. It was played for the first time by the British.
According to NASA scientists, the smell of gunpowder comes from the moon.
Do you know that a butterfly enjoys a taste with its feet?
Like the fingerprints of every person, his tongue prints are also different.
रोचक तथ्य
Here is hindi hain hum collection of 11 best interesting facts of the world, best interesting facts in hindi, हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य, hindi facts and many more.