Vodafone Idea New Plan
Vodafone Idea ने Jio-Airtel को कड़ी टक्कर देने के लिए कई नए शानदार Prepaid Plans लॉन्च किए हैं।
Vodafone Idea ने 29 रुपये, 39 रुपये, 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं।
ये सभी Prepaid Plans प्लान्स उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जो अपने लिए शानदार बेनिफिट के साथ सस्ता प्लान लेना चाह रहे हैं।
आज हम आपको Vodafone Idea (VI) द्वारा लांच किये गए सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की पूरी जानकारी देंगे।
VI 29 prepaid plan: यह एक ऐड ऑन प्लान है जहाँ डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 2 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा दिया जाता है।
VI 39 prepaid plan: यह एक 4G डेटा वाउचर प्लान है जिसमे डाटा ख़त्म होने के बाद 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डेटा दिया जाता है।
VI 98 prepaid plan Gujarat circle: इस प्लान के अंतर्गत गुजरात सर्किल में 21 दिन की वैलिडिटी के साथ 9GB 4G डेटा वाउचर दिया जाता है।
VI 98 prepaid plan Goa circle: इस प्लान के साथ महाराष्ट्र और गोवा में 15 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 200MB डेटा दिया जाता है।
VI 195 prepaid plan: इस प्रीपेड प्लान में 31 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300SMS दिया जाता है।
VI 319 prepaid plan: इसमें 31 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS और रोज 2GB डेटा भी दिया जाता है।
VI या Vodafone Idea Limited एक भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर है जिसका मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर में स्थित है।
25 का सबसे सस्ता रिचार्ज