बैंकों के खुलने के समय में बदलाव

RBI ने बदल दिया बैंकों के खुलने का समय, जानें बैंक खुलने का नया समय!

अपनी क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के दौरान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इसमें से एक है बैंकों के खुलने का समय बदलने को लेकर।

कोविड महामरी के दौरान आरबीआई ने बैंकों के दिन में खुलने का समय घटा दिया था, जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है।

इस फैसले के तहत अब लोगों को बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूपीआई का सहारा लिया जाएगा।

आरबीआई ने आज घोषणा की है कि 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे।

अब से सुबह 9 बजे से खुलेंगे बैंक

आरबीआई के अनुसार बैंकों के बंद होने के समय में बदलाव नहीं किया गया है। बैंक अपने पुराने समय पर ही बंद होंगें।

आरबीआई ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक बिना कार्ड यानि कार्डलेस के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। इससे एटीएम से जुड़े फ्रॉड पर भी रोक लगेगी।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी सहित दूसरे कई फ्रॉड रोकने में भी मदद मिलेगी।

ये दुनिया चमत्कारों से भरी हुई है। यहाँ ऐसी कई चीजें हैं जो इतनी रोचक है की आपको हैरान भी कर सकती हैं