Reliance Industries का मार्केट कैप

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

गौतम अडानी के बाद भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आज पेप्सिको और टोयोटा से बड़ी कंपनी बन गई। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ पहुंचने की खबर से रिलायंस का शेयर आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 

रिलायंस 19 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। 

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रिलायंस के शेयर में दो फीसदी तेजी आई। यह अपने ऑल टाइम हाई लेवल 2,827.10 रुपये पर पहुंच गया। 

मंगलवार को रिलायंस  इंडस्ट्रीज का शेयर 2,775.70 रुपये के भाव पर बंद होने के साथ इसका मार्केट कैप 19,03,658.88 करोड़ रुपये पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी (ताजिज) के साथ एक समझौता किया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज और आरएससी (ताजिज) के समझौते के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 

रिलायंस ने चीन के बैंक ICBC, अमेरिकी की दिग्गज बेवरेज कंपनी Pepsico, जापानी की ऑटो कंपनी Toyota और दिग्गज मीडिया कंपनी Disney को पीछे छोड़ दिया है।

मुकेश अंबानी 102 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नौवें नंबर पर बने हुए हैं।