ROSE DAY SHAYARI रोज डे शायरी  ROSE DAY STATUS

Valentine Week की शुरुआत rose day से होती हैया यूँ कहे तो रोज डे ही प्यार की शुरुआत का पहला दिन होता है और यह फ़रवरी माह की 7 तारीख को मनाया जाता है।

आप प्यार करने वालो के लिए हम लाये हैं ROSE DAY SHAYARI और ROSE DAY STATUS का एक शानदार कलेक्शन जो आपको बेहद पसंद आएगा।

पढ़िए अपना पसंदीदा शानदार ROSE DAY SHAYARI कलेक्शन

Arrow

मेरे हर प्रश्न का जबाब हो तुम, मेरी जिंदगी का ख्वाब हो तुम, दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन, मेरे लिए एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम।

तेरे आगे गुलाब की खूबसूरती भी फिकी लगती हैं, जब जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं, यूँ ही तुम मुस्कुराते रहना पूरी जिंदगी, तेरी खुशियों देखकर ही मेरी साँसे जी उठती हैं।

मैं तुम्हारी अदा का अब क्या जवाब दूँ, सोचता हूँ तुन्हे कोई प्यारा-सा उपहार दूँ, अगर कोई तुमसे भी खुबसूरत गुलाब होता तो ले लाते, अब जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ.

आहट से तेरी मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, अहसास तेरे होने का मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं, ये खूबसूरत गुलाब यादों का हिस्सा हैं तेरी, जिसे देख वो खुशियाँ फिर से जवां हो जाती हैं।

हम गुलाब बनकर महकना जानते हैं, हर गम भूलना मुस्कुरा के हम जानते हैं, इसीलिए तो लोग खुश होते है हमसे, क्योंकि हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते हैं।