PROPOSE DAY SHAYARI  प्रपोज डे शायरी  PROPOSE DAY STATUS

दोस्तों आप को तो पता ही है फ़रवरी को प्यार का महीना होता है और इस महीने की 7 तारीख से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है।

Valentine Week का दूसरा दिन Propose day होता हैं और यह फ़रवरी माह की 8 तारीख को मनाया जाता है। Propose day के दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं।

प्यार को तो वैसे इज़हार की जरुरत नहीं होती सच्चा प्यार तो सिर्फ आँखों से बयां हो जाता है, इशारे बता देते हैं की प्यार कितनी सिद्दत से किया है किसीने।

दिलकश प्रपोज डे शायरी और शानदार प्रपोज डे स्टेटस

Arrow

हम खुदा से आप की ख़ुशी मांगते हैं, अपनी दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, कभी कभी सोचते हैं की आपसे क्या मांगे, तो चलो आज आप से उम्र भर कि मोहब्बत मांगते हैं।

छोटी सी तो ये ज़िन्दगी है मेरी, इसे मैं तेरे साथ जीना चाहता हूँ, मैं तो कुछ नहीं मांगता ही नहीं खुदा से, अगर कभी कुछ मांगता भी हु तो बस तुझे मांगता हूँ।

जब भी कुछ सोचु मुझे तेरा ही ख्याल आता हैं, जब भी लब खोलूं जुबाँ पर तेरा नाम ही आता हैं, मैं कब तक छुपाऊँ अपने दिल की बात जमाने से, तेरी हर एक अदा पे हमे बेशुमार प्यार आता हैं |

मेरे लिए आज हर एक पल खूबसूरत है, आज मेरे दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है, यह दुनिया मुझे कुछ भी कहे कोई गम नहीं, इस मतलबी दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।