LIC IPO का ऐलान!

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये एलआईसी बोर्ड ने आधिकारिक रूप से LIC आईपीओ का ऐलान कर दिया। 

देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार समाप्त हो चुका है। बुधवार 27 अप्रैल को एलआईसी आईपीओ का आधिकारिक ऐलान हो गया। 

LIC की बैठक में एलआईसी आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज और रिजर्वेशन जैसी चीजों पर अंतिम मुहर लग गई। 

आपको बता दें कि आईपीओ के अपडेटेड ड्राफ्ट को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को एलआईसी बोर्ड (LIC Board) की अहम बैठक हुई थी। 

आइये देखते हैं LIC IPO Dates, Price Band, Lot Size, Issue size की पूरी जानकारी। 

LIC IPO की मुख्य बातें

LIC IPO Importent dates: Anchor tranche: 2 मई Public offering: 4-9 मई

LIC IPO Issue size: Issue size: कुल शेयरों का 3.5% कुल जारी शेयर: 22.13 करोड़ 

LIC IPO Reservations: पॉलिसी होल्डर्स के लिए: इश्यू का 10% (2.21 करोड़ शेयर) LIC कर्मचारियों के लिए: 0.15 करोड़ शेयर

LIC IPO Price Band and Lot Size: LIC IPO Price band: 902/- to 949/- LIC IPO Bid lot size: 15

रिटेल इन्वेस्टर्स और कर्मचारियों के लिए LIC IPO डिस्काउंट: Rs 45/-   पॉलिसी होल्डर्स के लिए LIC IPO डिस्काउंट: Rs 60/-

LIC IPO में पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारियों के रिजर्वेशन के बाद जो शेयर बचेंगे उनका 50% QIB के लिए रिज़र्व होगा। 

LIC IPO में 35% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% एनआईआई के लिए होगा रिज़र्व होगा।  QIB के हिस्से में 60% शेयर Anchor investors के लिए रिजर्व होंगे। 

अगर आप LIC आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे।जिसके लिए कम से कम 14,235 रुपये लगाने होंगे। 

एलआईसी का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सरकार इससे करीब 21 हजार करोड़ रुपये कमाएगी।