LIC IPO Latest Update in Hindi
LIC का आईपीओ खुलने से पहले ही LIC IPO के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है।
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 4 से 9 मई 2022 तक खुला रहेगा।
आपको बता दें कि देश और दुनियां के आम निवेशकों से पहले एलआईसी का आईपीओ 2 मई 2022 को एंकर निवेश
कों के लिए खुलेगा।
खबर के मुताबिक देश-विदेश के 25 से अधिक बड़े निवेशकों (anchor investor) ने एलआईसी के इस आईपीओ में दिलचस्पी दिखाई है।
LIC के एक अधिकारी ने बताया कि IPO के दौरान 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत आवंटन (QIP) और एंकर निवेशकों के लिए रखे गए हैं।
LIC IPO के क्यूआईपी के लिए आरक्षित शेयरों में से 35 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
LIC IPO में 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों, 15 फीसदी शेयर HNI और 10 फीसदी शेयर पॉलिसी धारकों के लिए आरक्षित किए गए है।
एलआईसी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि LIC में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कभी कम नहीं होगी।
एलआईसी का आईपीओ आने के इसका संचालन एक पेशेवर निदेशक मंडल करेगा जिसमें नौ स्वतंत्र निदेशक शामिल होंगे।
भारत सरकार 21,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।
आपको बता दें कि वर्ष 1956 में भारत सरकार ने सिर्फ पांच करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से एलआईसी का गठन किया था।
LIC IPO Complete Details: आइये जानते हैं LIC IPO Dates, प्राइस बैंड, लॉट साइज और Issue size की पूरी जानकारी।
LIC IPO
All Details