Jio Fiber Best Plans

Jio Fiber broadband के नये प्लान लेकर पाए 1जीबीपीएस की शानदार स्पीड और 10000 रु के Free बेनेफिट!

रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियोफाइबर ने मंगलवार को पोस्टपेड यूजर्स के लिए नई कैटेगरी "एंटरटेनमेंट बोनान्ज़ा" के तहत कई प्लान्स पेश किया है। 

Entertainment Bonanza के नए प्लान के तहत 22 अप्रैल 2022 से सभी यूजर्स के लिए jio fiber plans उपलब्ध करा दिए जाएंगे। 

नए जियोफाइबर पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर गेटवे राउटर, सेट टॉप बॉक्स और इंस्टालेशन फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये है। 

JioFiber के यूजर्स 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। 

Top 5 Jio Fiber Plans

आज हम आपको बताएँगे जिओ फाइबर के पांच नए प्लान के बारे में जिसमे आपको मिलेगी शानदार इंटरनेट स्पीड!

399 रु वाला जियोफाइबर प्लान: इस प्लान में 30 एमबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा।  इसमें 100 रु प्रति माह अतिरिक्त देकर आप 6 ऐप्स का एक्सेस ले सकते हैं। 

699 रु वाला जियोफाइबर प्लान: 699 रु वाले प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। ऐप्स के बेनेफिट एक समान चार्ज पर एक जैसे हैं।

999 रु वाला जियोफाइबर प्लान: 999 रु वाले प्लान में 150 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। इसमें अमेजन प्राइम का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

1499 वाला जियोफाइबर प्लान: इसमें 300 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। इस जिओ फाइबर प्लान में अमेजन प्राइम के साथ नेटफ्लिक्स का भी बेसिक सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

3999 रु वाला प्लान: इसमें 1000 एमबीपीएस (1 जीबी) की स्पीड डेटा स्पीड के साथ अमेजन प्राइम के साथ नेटफ्लिक्स प्रीमियम का एक्सेस भी दिया जाएगा।

Top 5 Jio Fiber Plans के तहत प्रति माह केवल 100 रु या 200 रु का अतिरिक्त भुगतान करके उपभोक्ता 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी सकते हैं। 

Reliance Jio Phone Free: 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी और डेटा के साथ रिलायंस जियो फ़ोन फ्री में लेने का तरीका!