Infosys Share Update Hindi

आईटी सेक्टर में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी गई।

सोमवार दिनांक 18 अप्रैल 2022 को आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस का शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। 

आपको बता दें कि पिछले दो सालों में आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयर में ये सबसे बड़ी गिरावट है।

शेयर बाजार में चार दिनों की छुट्टी के बाद बाजार में कारोबार के दौरान इंफोसिस के शेयर में भारी बिकवाली देखि गई। 

क्यों गिरा Infosys Share Price

वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के इंफोसिस के नतीजे के आंकड़ों से बाजार में निराशा है।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस का शेयर सुबह 1605 रुपये पर खुला और शेयर 7 फीसदी ज्यादा लुढ़कते हुए 1590 रुपये तक जा लुढ़का।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के अपने नतीजे घोसित किये जो जीवेशकों को रास नहीं आ रहे हैं।  

आपको बता दें कि 13 अप्रैल बुधवार को बाजार में कारोबार खत्म होने के बाद इंफोसिस के नतीजे घोषित हुए थे।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंफोसिस छोड़ने वाले आईटी प्रोफेशनल्स के बढ़ते आंकड़ों से भी बाजार में निराशा है। 

चौथी तिमाही के लिए इंफोसिस का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये रहा है। 2020-21 वित्त वर्ष में इसी तिमाही में मुनाफा 5076 करोड़ रुपये था।

चौथी तिमाही के लिएइंफोसिस का रेवेन्यु 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी शेयरधारकों को देने की घोषणा की है।

इंफोसिस को 2021-22 के चौथी तिमाही में 2.3 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला। पूरे साल में इंफोसिस ने 9.5 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। 

देखिये कैसे Adani Green के इस Share ने सिर्फ 4 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति!