पति की अलमारी:
मेरा नाम मोनिका है और मैं एक विवाहित महिला हूं। मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं।
एक दिन मुझे मेरे पति की अलमारी में कुछ ऐसा मिला जिसने मेरे होश उड़ा दिए। और मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया.
एक दिन मैं अपने पति की अलमारी में कुछ ढूंढ रही थीं तभी मुझे उनकी पुरानी प्रेमिका की बहुत सारी तस्वीरें और लव लेटर मिले।
ये रंगारंग तस्बीरे उस समय की थी जब मेरे पति कॉलेज में पढ़ रहे थे. वे सोनिया नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे।
मैं ये बात छिपाना चाहती थी लेकिन जब से मैंने उन रंगीन तस्बीरों को देखा है तब से मैं बहुत ही ज्यादा बेचैन हूं।
उन तस्बीरों में वे उस लड़की के साथ मनमोहक अंदाज में थे. कुछ तस्वीरो तो ऐसी थी की मैं आपको बता भी नहीं सकती.
मेरे पति आज तक कभी मेरे साथ ऐसे नहीं रहे जैसे वे उन तस्बीरों में सोनिया के साथ थे. अब क्या करूँ?
मैंने आज डॉ. से भी इस बारे में बात की और रिलेशनशिप एक्सपर्ट से भी पुछा तो उन्होंने बताया की...
इस बारे में अपने पति से बात करे. लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि यह लिफाफा पुरानी फाइलों की वजह से रह गया है।
More Story...