ये नया सवेरा नयी किरण के साथ,नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ,आपको ये नया साल खूब मुबारक हो,मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
नए रंग हों नयी उमंगें, आँखों में उल्लास नया,नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।Happy New Year
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,आपके दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,प्रार्थना है यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,यही है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं।
ये नया साल आपकी जिंदगी में बनके आये उजाला,इस साल खुल जाए आपकी किस्मत का बंद ताला,आप पर हमेशा जमकर मेहरबान रहे ऊपरवाला,इस साल यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।Happy New Year
कभी हंसाती है, कभी रुलाती है ये जिंदगी,ना जाने कितने रंग दिखाती है ये जिंदगी,दुआ करते हैं मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे,उनकी हर मुस्कराहट में हमें ख़ुशी दे जाती है ये जिंदगी।नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,इतनी मिले दौलत कि आप हो जाएँ मालामाल,हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो आपका हाल,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है.ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है.चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।