इस नवरात्रि पर मां दुर्गा को श्रद्धा की ज्योति जलाकर मनाएं और शेयर करें ये नवरात्रि शुभकामना संदेश!
Chaitra Navratri चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती हैं। प्रत्येक वर्ष हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास का प्रथम चन्द्र दिवस हिन्दू नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है।
चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन हिन्दुओं का नया साल मनाया जाता है। भारत में मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां जगदम्बा के नव स्वरूपों की पूजा करने से विश्व का कल्याण होता है।
नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
Happy navratri wishes in hindi
आज हम आपके लिए लाये हैं navratri status in hindi, happy navratri dp for whatsapp, का एक भक्तिमय नवरात्रि स्टेटस कलेक्शन
मैंने तो तेरा नाम ही लेकर सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत ही किस्मत वाला है।
जय माता दी
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी मेरी माँ ने दिया दिल खोल कर दिया।
नवरात्री के पावन अवसर की आपको हार्दिक सुभकामनाए।
नवरात्रि का जब पर्व आता है,ढेर सारी खुशियां साथ लाता है,माँ आपको वो सब कुछ दे इसबार,जो भी आपका दिल चाहता है।Happy Navratri
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,सरस्वती जी का साथ हो,गणेश जी का निवास हो,माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो!!Happy navratri
शोक दुःख निवारीनी,सर्व मंगल कारिनी,चंड-मुंड विधारिनी,हे माँ तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।जय माँ महागौरी
खूबसूरत प्यार का उपहार हो,
खुशियों की बरसात हो,
ना रहे कोई एहसास गम का,
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार हो।
Happy Navratri
माँ जगदम्बा की भक्तिमय नवरात्रि स्टेटस और शायरी कलेक्शन के लिए निचे दिए गए बटन क्लिक करे!