आपके लिए प्रस्तुत है एक रोमांटिक होली स्टेटस कलेक्शन जो आप सभी को खूब पसंद आएगा।
Best Holi Status 2022
लाल रंग आपके गालों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए,
नीला रंग आपकी आँखों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए,
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
महक गुझिया की आने से पहले,
आपको रंगों में रंगने से पहले,
होली के रंग में डूबने से पहले,
मेरी तरफ से Happy Holi आपको सबसे पहले।
हैप्पी होली
अगर कोई रूठा है तो उसे मनाओ,
सारी गलती उसकी भूल जाओ,
उसे लगा दो ये दोस्ती का रंग,
कभी होली मनाओ तो ऐसे होली मनाओ।
रंगों का गुलाल और गुब्बारों कि मार,
गुलाबी सर्दी और खुशियों कि बहार,
गुझिया की खुशबू और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
अपनों की दुनिया और दोस्तों का प्यार,
पानी की बौछार और गालों पे गुलाल,
सफलता और सुख समृद्धि का हार,
दिल से मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
100+ दुनिया का सबसे खूबसूरत और रोमांटिक होली स्टेटस पढ़ने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करें!
100+ शानदार
होली
स्टेटस