Happy Holi Shayari 2022 in Hindi
रंगों का त्योहार होली भारत समेत पूरे विश्व में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।
रंगो में धूलि लड़की क्या लाल गुलाबी है ,
सब देख के कहते है, क्या माल गुलाबी है।
जो पिछले बरस तूने होली में भिगोया था
अब तक वो निशानी का रुमाल गुलाबी है।
इस से पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला सरे आम हो जाए,
इस भीड़ मे शामिल हमारा नाम होने से पहले,
क्यों ना होली की अभी से राम राम हो जाए।
हम आपको देते हैं दिल से ये दुआयें,
रंग होली के आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सपने पूरे हों और दुःख कभी न आयें,
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं! आपके लिए प्रस्तुत है होली ही शानदार बधाई शायरी!
होली की अनेकानेक शुभकामनाएं!
Arrow
होली के त्यौहार में रंगो की भरमार,
खुशियों से भरा हो आपका संसार,
कोई गम न आये आपके आँगन में ,
यही कामना है मेरी भगवान से बारम्बार।
खुदा का हर रंग आप पर बरसे,
आपसे होली खेलने को सब तरसे,
अपने रंग से आप हमें रंग दे इतना,
कि वह रंग मेरे अंग से कभी ना उतरे।
होली तो सभी रंगों का रास है,
होली तो हमारे मन का उल्लास है,
होली हमारे जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए तो हमारे लिए होली ख़ास है।
दुनिया की 100 से ज्यादा सबसे खूबसूरत होली शायरी पढ़ने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करे!
100+ Holi Shayari