Adani Wilmar Share Price
Latest News
Adani Wilmar Share में मंगलवार को एक बार फिर अपर सर्किट लगा। आइये जानते है अदानी विल्मर के शेयर की पूरी जानकारी।
गौतम अडानी ग्रुप और सिंगापूर के Wilmar ग्रुप की FMCG कंपनी Adani Wilmar के शेयर प्राइस में लगातार बढ़ोतरी जारी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Adani Wilmar के स्टॉक का भाव 5 फीसदी के उछाल के साथ 802.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Wilmar का Share Price इस समय अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
802.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से मंगलवार 26 अप्रैल 2022 को Adani Wilmar का मार्केट कैप 1,04,299.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
गौतम अडानी की कंपनी Adani Wilmar स्टॉक में सिर्फ एक महीने के अंडर ही लगभग 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखे को मिला।
आपको बता दें की इस साल आठ फरवरी को Adani Wilmar का स्टॉक 221 रुपये के स्तर पर बीएसई पर लिस्ट हुआ था।
अडानी विल्मर Fortune ब्रांड के नाम से सनफ्लावर ऑयल, सोयाबीन ऑयल, सरसों का तेल, कॉटन-सीड ऑयल और राइस ब्रान ऑयल की बिक्री करती है।
इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाए जाने की खबर के बाद सोमवार को भी इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था।
सोमवार को कारोबार के दौरान यह स्टॉक 764.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 99,373.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
Elon Musk बने Twitter के नए बॉस! दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल और टेस्ला के चीफ एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीद लिया।
Full News