गौतम अदानी ग्रुप की तीन कंपनियों को बहुत बड़ा निवेश मिला है। इस खबर से Adani Green Share में तेज खरीदारी!
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) को बहुत बड़ा निवेश मिला है।
गौतम अडानी समूह की तीन कंपनियों में अबुधाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
अबुधाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में 3,850 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी के अडानी ग्रुप में निवेश की खबर से Adani Green Share में जमकर खरीदारी हुई।
Adani Green Share Details
अडानी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक में इस निवेश को मंजूरी दे दी। लेकिन अभी शेयरधारकों और नियामकों से मंजूरियां ली जानी हैं।
अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी ने इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी के निवेश को ऐतिहासिक बताया है।
इस समाचार के बाद सोमवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों के इंट्रा-डे कारोबार में 8 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
Adani Green Energy के शेयर की जानकारी
Mkt cap: 3.93LCr
P/E ratio: 942.63
CDP score: B
52-wk high: 2,535.00
52-wk low: 874.80
5 days ago: 2150
Today 11 Apr: 2786
RBI ने अब से बैंकों के खुलने का समय बदल दिया है। यहाँ जानें बैंक खुलने का नया समय क्या है?