जानिए चिकनपॉक्स की पहली वैक्सीन बनाने वाले डा. मिचियाकी ताकाहाशी के बारे में!
आज गूगल ने एक शानदार डूडल बनाकर चिकनपॉक्स की पहली वैक्सीन बनाने वाले डा. मिचियाकी ताकाहाशी को समर्पित किया।
17 फरवरी को चिकनपाक्स के टीके का आविष्कार करने वाले डॉ मिचियाकी ताकाहाशी की 94वीं जयंती (Dr. Michiaki Takahashi's 94th Birthday) है।
डॉ ताकाहाशी द्वारा 1974 में बनाया गया टीका आज भी प्रयोग में है। और लाखों बच्चों को इस संक्रामक रोग से बचाने में मदद कर रहा है।
डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी कौन थे?
डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी का जन्म आज ही के दिन 1928 में जापान के ओसाका में हुआ था।
डॉक्टर ताकाहाशी ने ओसाका विश्वविद्यालय से अपनी चिकित्सा की डिग्री हासिल की और 1959 में ओसाका विश्वविद्यालय के माइक्रोबियल रोग अनुसंधान संस्थान में शामिल हो गए।
खसरा और पोलियो वायरस का अध्ययन करने के बाद डॉ ताकाहाशी ने 1963 में संयुक्त राज्य अमेरिका के बायलर कालेज में एक शोध फेलोशिप स्वीकार की।
अपने अनुसन्धान के दौरान उनके बेटे को चिकनपॉक्स हो गया और यही से उन्हें बीमारी के खिलाफ एक टीका खोजने में मदद मिली।
WHO द्वारा 1984 में अनुमोदित एकमात्र वैरिकाला वैक्सीन 1986 में जापान में रिसर्च फाउंडेशन फॉर माइक्रोबियल डिजीज द्वारा शुरू की गई थी।
वैरिकाला चिकनपॉक्स वायरस के खिलाफ पहला टीका है। इनके द्वारा 1974 में बनाया गया टीका आज कारगर है।