कैंपस एक्टिववियर की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 1,400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
भारत की स्पोर्ट्स फुटवियर कंपनी के Campus का आईपीओ 26 अप्रैल को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए Campus IPO की बोलियां 25 अप्रैल को खुलेंगी।
भारतीय ब्रांड कैंपस एक्टिववियर ने अपने आईपीओ की बोली के लिए 278-292 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ का लॉट साइज 51 है। यानि निवेशक न्यूनतम 51 शेयरों और आगे उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
कैंपस एक्टिववियर का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 4,79,50,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी।
कैंपस एक्टिववियर के मुख्य शेयर धारक हरि कृष्ण अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, टीपीजी ग्रोथ और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड हैं।
कैंपस कंपनी में प्रवर्तकों की 78.21 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें टीपीजी ग्रोथ और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज की क्रमश: 17.19 प्रतिशत और 3.86 फीसदी हिस्सेदारी है।
वित्त वर्ष 2019 से 2021 तक "कैंपस" भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्केल्ड स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड था।
कैंपस का वित्त वर्ष 2019 में कुल राजस्व 2 अरब रुपये से अधिक था। इसके 400 से अधिक वितरक और 18,200 से अधिक खुदरा विक्रेता हैं।
कैंपस एक्टिववियर की सालाना 2.56 करोड़ पेयर्स के निर्माण की क्षमता है। यह छमता इसे भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बनती है।
भारत में कुल एड्रेसेबल स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर मार्केट का 85% से अधिक के हिस्सा कैंपस एक्टिववियर कवर करती है।
मारुति सुजुकी ने अपनी 7 सीटर कार नई अर्टिगा फेसलिफ्ट एमपीवी लॉन्च कर दी है। आइये आपको नई अर्टिगा के लुक, फीचर्स, माइलेज और प्राइस डिटेल्स से रूबरू कराते हैं।