LIC IPO के प्रीमियम में बड़ी गिरावट

जानिए LIC IPO में निवेशक फंसे या बचे, क्या कहते हैं शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स?

LIC IPO premium Big fall: आइये जानते हैं कि इस वक्त ग्रे मार्केट में यह प्रीमियम कितना बचा है और इससे क्या संकेत मिल रहा है।

भारत के सबसे बड़े Life Insurance Corporation (LIC) IPO के शेयर के आवंटन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई। 

हमारे देश में जब भी कोई आईपीओ बाजार में आता है तो पहले दिन से ही ग्रे मार्केट में उसका कारोबार शुरू हो जाता है। 

जिस दिन एलआईसी का आईपीओ निवेश के लिए खुला था उस दिन ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का कामकाज प्रीमियम पर चल रहा था।

एलआईसी का आईपीओ 4 मई 2022 को खुदरा निवेशकों के लिए खुला और तभी से इसका प्रीमियम लगातार नीचे जा रहा है। 

मौजूदा समय में यह पोस्ट लिखे जाने तक ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का लेटेस्ट प्रीमियम गिरकर निगेटिव हो गया है। 

एलआईसी आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तारीख 9 मई को ग्रे मार्केट एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम यह 40 रुपये पर आ गया था।

4 मई 2022 को जब यह खुदरा निवेशकों के लिए खुला तो मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम 105 रुपये पर सबसे ऊपरी स्तरों पर था। 

एक्सपर्ट्स की माने तो एलआईसी का आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है या थोड़ा गिरावट के साथ भी लिस्टिंग हो सकती है।

आंकड़ों के अनुसार एलआईसी आईपीओ के लिए ही देश में करीब 40 लाख नए डीमैट अकाउंट खुले हैं।