बॉयफ्रेंड का धोखा:
मैंने अपने बॉयफ्रेंड को मेरी सहेली के साथ फ्लर्ट करते देख लिया और मुझे देखने के बाद वो दोनों वह से...
यह बात लगभग आठ साल पुरानी साल 2018 की है जब मैं एक लम्बे रिलेशनशिप के बाद अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही थी।
हम सब बहुत खुश थे क्योकि हमारे पता पिता ने खुशी-खुशी मेरा रिश्ता मेरे बॉयफ्रेंड के साथ तय कर दिया था।
हम दोनों का पूरा परिवार भी इस रिश्ते से हैप्पी था। इसी साल 2022 के अंत में मेरी शादी की तारीख भी फिक्स हो गई थी।
हम दोनों काफी समय से अलग-अलग जगह नौकरी कर रहे थे जिसकी वजह से हम लम्बे समय से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे.
लंबी दूरी का रिश्ता बनाए रखना मुश्किल थ लेकिन सब कुछ ठीक चला और इसका कभी हमारे रिलेशन पर कोई असर नहीं पड़ा।
लंबी दूरी वाले रिश्तों का कोई भरोसा नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की रिलेशनशिप में प्यार बनाए रखना कभी-कभार बहुत मुश्किल हो जाता है।
इस दौरान न केवल साथी के धोखा देने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है बल्कि वह साथ होते हुए भी साथ नहीं होता।
एक बार मैं छुट्टी पर कोलकाता आई। मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड थी क्योंकि मेरा होने वाला जीवनसाथी भी मुझे मिलने आने वाला था।
जब वो मेरे सामने आया तो उसे देखकर मैं पूरी तरह हैरान रह गई थी, क्योंकि वह पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और हैंडसम दिख रहा था।
शाम को दुर्गा पूजा देखने मैं सज-धजकर पास के पंडाल में पहुंच गई। वहां पहुंचकर मैंने जो देखा, उसने मुझे झकझोर कर रख दिया।
असल में मेरा होने वाला पति किसी अन्य लड़की के साथ इश्क लड़ा रहा था. वह लड़की कोई और नहीं बल्कि मेरी सहेली थी.
मेरा बॉयफ्रेंड मेरी सहेली के कमर में हाथ डालकर मजे ले रहा था और मेरी सहेली भी इसमें उसका इसमें खूब साथ दे रही थी.
यह सब देख मैं शॉक्ड थी। मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं उसके पास गई। मुझे देखकर वह भी शॉक्ड हो गया जैसे उसने कोई भूत देख लिया हो।
मेरे पूछने पर मेरी फ्रेंड ने कहा कि वह उसका लवर है और वे तीन साल से साथ हैं। अपनी सहेली की बात सुनकर मैं कंफ्यूज हो गई.
मैंने कहा कि वह मेरा बॉयफ्रेंड है हम 8 साल से रिश्ते में हैं और हमारी साडी फिक्स है. यह सब सुनकर मेरी सहेली भी चौंक गई।
यह सब देख कर मैं बुरी तरह टूट गई क्योकि हम कुछ दिनों में शादी करने वाले थे। वह मुझे और मेरी सहेली दोनों को धोखा दे रहा था।
पति का धोखा New