Best Happy Republic day status in hindi
जिस देश में तुम पैदा हुए, उस देश अगर तुम भक्त नहीं,
तो ना माँ का तुमने दूध पिया और बाप का तुममें रक्त नहीं।
मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देश लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है।
विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते हम सारे हिन्दोस्तानी है।
आगे पढ़िए गणतंत्र दिवस के शानदार और जबरदस्त स्टेटस
Arrow
हाथ मिलाना भी जानते है और उखाड़ना भी,
क्योकि हम गांधी जी को भी पूजते है,
और आज़ाद, भगत, बोष को भी।
यह बात उन हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
जिसकी हिफाजत लहू देकर हमने की है,
ऐसे तिरंगे को अपने दिल में सदा बसाये रखना।
देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्रा हुए है हम,
पूछे कोई तो गर्व से कहना भारतीय है हम।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
यहाँ पढ़िए ऐसे 101 शानदार और जबरदस्त गणतंत्र दिवस के स्टेटस