गौतम अडानी: दुनिया के छठे सबसे अमीर

दुनिया के धनकुबेरों की लिस्ट में अब अडानी से आगे केवल पांच रईस रह गए हैं.

गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह से उनकी संपत्ति में ये उछाल देखने को मिला।

तजा रैंकिंग में गौतम अडानी की संपत्ति Google के दोनों को-फाउंडर्स Larry Page और Sergey Brin से भी ज्यादा हो गई है।

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार, मौजूदा समय में गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 118 बिलियन डॉलर हो गई है।

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स

गौतम अडानी नेटवर्थ के मामले में दुनिया के कई दिग्गज उद्योगपतियों से आगे निकल गए हैं।

ब्लूमबर्ग की लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) अब भी पहले स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 249 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

अमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 176 बिलियन डॉलर आंकी गई है।  

दुनिया की सबसे बड़ी Luxury-Goods कंपनी LVMH Moet Hennessy के बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 139 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

मइक्रोसॉफ़्ट के फाउंडर Bill Gates 130 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं और दिग्गज निवेश वॉरेन बफेट पांचवें स्थान पर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार भारत के बिजनेसमैन गौतम अडानी चौथे स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 118 बिलियन डॉलर हो गई है।

ब्लूमबर्ग की सबसे आमिर लोगो की लिस्ट में Larry Page (116 बिलियन डॉलर) सातवें और Sergey Brin (111 बिलियन डॉलर) आठवें स्थान पर हैं।

इस लिस्ट में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर बने हुए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 97.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

गौतम अडाणी ग्रुप की कंपनी Adani Green Energy देश की 10वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गयी।