अडाणी ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम से ACC और अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।
अडाणी ग्रुप जल्द ही ACC और अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए उसकी होल्डिंग कंपनी होलसिम के साथ बड़ी डील कर सकता है।
आपको बता दें होलसिम 17 सालों के बाद भारत से अपना कारोबार समेटने जा रही है। ऐसे में अडानी ACC और अंबुजा सीमेंट को खरीद सकते है।
होल्सिम समूह की भारत की दो बड़ी मसहूर सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट और ACC लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी है।
होल्सिम समूह की अंबुजा सीमेंट में होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के जरिए कुल 63.1% हिस्सेदारी है।
भारत की एक और बड़ी सीमेंट कंपनी ACC लिमिटेड में होल्सिम समूह के अंबुजा सीमेंट की 50.05% हिस्सेदारी है।
इस डील के लिए वैश्विक बैंक बार्कलेज, दायचे बैंक के साथ-साथ ICICI बैंक और एक्सिस बैंक जैसे भारतीय बैंक Adani Group की मदद कर रहे हैं।
अडाणी ग्रुप के अलावां अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने की दौड़ में OP जिंदल का जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) ग्रुप भी शामिल है।
अडानी ग्रुप ने बीते कुछ वर्षों में समूह ग्रीन एनर्जी, मीडिया, ऑयल एंड गैस, माइनिंग, एयरपोर्ट ऑपरेशन, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग में अपने कदम बढ़ाए हैं।
अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Wilmar का शेयर 802.80 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।