अडानी ग्रीन एनर्जी बनी 10वीं सबसे बड़ी कंपनी
Adani Green Energy का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.22 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया!
मौजूदा समय में देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।
अडाणी ग्रीन एनर्जी शेयरों में आई तेजी के कारण इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.22 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया।
मार्केट कैपिटलाइजेशन के बढ़ने की बदौलत अडाणी ग्रीन एनर्जी देश की 10वीं सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गयी।
अडाणी ग्रीन एनर्जी की खाश बात ये हैं क़ि 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बनने के बावजूद यह NSE के Nifty 50 में शामिल नहीं है।
Adani Green Energy Share Details
अडाणी ग्रीन के शेयरों में पिछले कुछ अरसे के दौरान लगातार तेजी देखी जा रही है।
सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 2786.20 रुपये पर बंद हुए।
सोमवार को आई 20% की इस तेजी के चलते अडाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 4 लाख 22 हजार 526 करोड़ से ज्यादा हो गया।
अडाणी ग्रीन का मार्केट कैप अब कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी (ITC Ltd) जैसी दिग्गज कंपनियों से भी अधिक हो चुका है।
अडाणी ग्रीन के शेयरों में 2022 के दौरान अब तक 103 फीसदी से ज्यादा की रैली देखी जा चुकी है। और अभी भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है।
अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 17.65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी है।
दूसरे नंबर पर दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी टीसीएस 13.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ बनी हुई है।
प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी करीब 8.3 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ तीसरे नंबर पर है।
गौतम अदानी ग्रुप की इन 3 कंपनियों में 15,000 करोड़ के विदेशी निवेश से Adani Group के शेयर में उछाल!
Adani Group Share Details