आज के सबसे बेहतरीन शुभ विचार
अपनी अपनी सोच का ही फ़र्क होता है वरना,
समस्याएं आपको कमजोर नही
बल्कि मज़बूत बनाने के लिए आती हैं।
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है,
पर इन्हे गँवाना बहुत ही आसान।
हँसो रोओ जो भी करना है करो,
लेकिन जो सपना देखा है…
उसे हर हाल में तुम पूरा करो।
जीवन में ज्यादा रिश्ते बनाना ज़रूरी नही है,
पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।
AAJ KA SHUBH VICHAR
वक्त से साथ चलना जरुरी नहीं,
सच के साथ चलिए…
एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर।
जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,
वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं।
यहाँ पढ़ें...
सबसे बेहतरीन
शुभ विचार