Happy New Year 2023:
नए साल में ढेर सरे गुलाब खिलाने हैं, बिछड़े हुए सारे दोस्त सारे मानाने हैं, बंद नैनों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह, उन आसुओ को पलकें खोल के गिराने हैं।
आने वाला नया साल आपके लिए शुभ हो। इस साल आपकी एक नई यात्रा हो और आप नए रास्ते तलाशे और सफलता की नई-नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।
सारे गम आपके मैं खुशियों में तोल दूँ, सारे राज़ अपने मैं आपके सामने खोल दूँ, कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा, क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
नए साल के इस खुशनुमा मौसम में ईश्वर आपके दिल को प्रेम, शांति और शक्ति से भर दे।
आप हमारे करीब न सही मेरे दिल मे रहते है, इसलिए हर हम आपके लिए दर्द सहते है। कही कोई और आपको पहले विश न कर दे, इसलिए सबसे पहले हम नया साल विस् करते है।
मायूसी आपसे रहे आपसे दूर, खुशियां और सफलता मिले भरपूर, इस साल पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये।