Happy New Year Motivational Shayari
ये नया सवेरा नयी किरण के साथ, नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल खूब मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
नए रंग हों नयी उमंगें, आँखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, इतनी मिले दौलत कि आप हो जाएँ मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो आपका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों में चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा रहा पिछले साल का सफर, इस नए साल में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना न हो कभी आपका तन्हाईओं से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, नववर्ष की शुभकामना है दिल की गहराइयों से।