ये पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति इनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
वही महावीर हनुमान हैं।
हाथ जोड़कर विनती करू
हनुमत रखियो मेरी लाज,
सदा इस डोर को बांधे रखना,
मेरे जीवन के पालनहार।
सुबह सुबह भज लो हनुमान,
सिद्ध करें सब बिगड़े काम ,
बोलो राम राम राम,
बोलो जय जय हनुमान।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर मैं करूँ प्रणाम
सब जग में तेरे ही गुण गाते हैं,
चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये ।
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा ।
और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही ।
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ।
कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में,
मेरी बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में ।
महाबीर बिक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी।।
कंचन बरन बिराज सुबेसा।
कानन कुंडल कुंचित केसा।।
आप सभी भक्तजनों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए आज हिंदी हैं हम आप सभी के लिए लाया है 100+ सबसे बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस.
100+ स्टेटस