Nitish Kumar latest news:
बिहार में JDU और BJP का गठबंधन टूट चूका है। JDU विधायक दल की मीटिंग में लगी मुहर।
आज बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ। नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। वे फिर से RJD के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं।
2020 का बिहार विधानसभा चुनाव जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर लड़ा और बिहार में नितीश और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी.
आपको बात दें कि नीतीश कुमार को चुनाव में कम सीटें मिलने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुख्यामंत्री बनाया था.
कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। कई मुद्दों पर बीजेपी और JDU के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे।
अब नितीश कुमार अपने पुराने दोस्त लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे है.
नई सरकार बनाने को लेकर हुई आज महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।
महागठबंधन के सभी नेताओं ने कहा है कि वे तेजस्वी के साथ है। कांग्रेस और लेफ्ट ने भी तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है।
सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार चार बजे नई सरकार के गठन को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. तेज प्रताप को भी सरकार में कोई अहम् मंत्रालय मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि कि नीतीश कुमार कल या परसों एक बार फिर तेजस्वी यादव के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
More Story...