जबरदस्त प्रीमियम के साथ Veranda Learning solutions के IPO की स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है!
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशन्स आईपीओ की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। इसके IPO ने 15% प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में एंट्री मारी है।
वेरांडा लर्निंग के शेयर का इश्यू प्राइस 137 रुपए तय किया गया था लेकिन ये 157 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है।
निवेशकों को वेरांडा लर्निंग के प्रति शेयर पर 20 रुपए का इजाफा हुआ है। इस तरह निवेशकों को वेरांडा लर्निंग शेयर पर 14.60 फीसदी का प्रीमियम मिला है।
157 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ Veranda Learning IPO
Veranda Learning Share Price
आपको बता दें कि वेरांडा लर्निंग्स सलूशन का आईपीओ 29 मार्च 2022 को खुला था और इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 थी।
कंपनी के आईपीओ को इंवेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 10.76 गुना और क्वालिफाइड का 2.02 गुना भरा था।
वेरांडा आईपीओ का इश्यू प्राइस 130-137 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। वेरांडा आईपीओ का लाट साइज 100 शेयरों का था।
निवेशक को वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशन्स के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कम से कम 13700 रुपए (100 *137= 13700) निवेश करने थे.
वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस चेन्नई बेस्ड डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण के क्षेत्र में कैरियर-परिभाषित पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बदल दिया बैंकों के खुलने का समय, यहाँ देखें बैंक खुलने का नया समय!