टाटा के इस सुपर ऐप से करे सभी पेमेंट और पाए कैशबैक! जानिए टाटा न्यू के फीचर्स की पूरी जानकारी।
भारत के प्रमुख बिजनेस समूह टाटा ने नया सुपर ऐप 'Tata Neu' पूरे भारत में एक साथ सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है।
इससे पहले Tata Neu सिर्फ टाटा कंपनी के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब इसे सभी उजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Tata Neu App के जरिये उजर्स को किराने का सामान, फ्लाइट बुकिंग, कार खरीदने, फूड डिलिवरी, निवेश, होटल बुकिंग सहित बहुत सारी बित्तीय सेवाओं का फायदा मिलेगा।
दिखने के मामले में Tata Neu काफी आकर्षक हैं। इसमें ब्लैक कलर का बैकग्राउंट और कई कलरों के साथ एक प्रीमियम लुक है।
टाटा के इस सुपर एप्प में यूपीआई सर्विस भी मिलेगी। आइये जानते हैं Tata Neu App के फीचर की जानकारी।
Tata Neu App की पूरी जानकारी
टाटा समूह ने तेजी से बढ़ते पेमेंट सिस्टम के मार्केट में जबरदस्त एंट्री मारते हुए टाटा न्यू ऐप पर अपनी यूपीआई भुगतान सेवा टाटा पे भी लॉन्च की है।
टाटा पे का मुकाबला पेटीएम, अमेजन, गूगल पे और जियो जैसे UPI ऐप से होगा।इसलिए Tata Neu ऐप पर ढेरों डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
Tata Neu App खरीदारी करने के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं को अपने बिलों का भुगतान करने की सुविधा देती है और पर्सनल लोन और बीमा भी ऑफर करती है।
आप टाटा पे यूपीआई का उपयोग करके अपने बैंक खाते से तत्काल भुगतान भी कर सकते हैं और किसी मित्र, परिवार के सदस्य या अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।
Tata Neu App को आप एंड्रॉइड प्लेस्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अपनी बेसिक डिटेल भरकर आप इस एप्लीकेशन का आसानी से उपयोग कर सकते है।
ऑनलाइन बनवाइए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत Ayushman Bharat Golden Card और पाए 5 लाख का इलाज फ्री!