Happy New Year Shayari

पढ़िए नए साल की बेहतरीन शायरी

खुद को बदलना सिखो, साल तो हर साल बदलता है। नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात! भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये . नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं, अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं, कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं

पढ़िए दुनिया की सबसे बेहतरीन नए साल की शायरी

Arrow

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे कि नया साल सब को रास आए। नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से। नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

सफलता के हर शिखर पर आपका नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से सामना करना मुश्किलो का, देखना वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा। नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया, देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया। Happy New Year