इस होंडा सिटी हाइब्रिड में मिलेगा पेट्रोल के साथ- साथ इलेक्ट्रिक कार का भी मजा।
लाखों लोगों की पसंदीदा और भारत की सबसे खास सेडान कार होंडा सिटी आज अपने हाइब्रिड अवतार में आ रही है।
होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City eHEV) में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। जो कि 1.5 लीटर 4 सिलिडर पेट्रोल इंजन के साथ होंगे।
Honda City Hybrid में इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करेंगे। इसमें आप पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी इंजन का भी लुफ्त उठा सकते है।
Honda City eHEV Price, Features Hindi
चलिए जानते हैं होंडा सिटी हाइब्रिड के लुक, फीचर्स और प्राइस के बारे में।
होंडा सिटी हाइब्रिड में 0.734kWh की लीथियम आयन बैटरी भी लगी हैं जो कि पेट्रोल इंजन के साथ ही कार को इलेक्ट्रिसिटी भी सप्लाई करेगी।
होंडा सिटी हाइब्रिड को होंडा की i-MMD हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसका पेट्रोल इंजन 98bhp की पावर और 127Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
Honda City eHEV का इलेक्ट्रिक मोटर इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के रूप में काम करेगा और यह 109bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
होंडा सिटी के नए हाइब्रिड वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98PS ताकत और 127 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
होंडा सिटी हाइब्रिड का इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें तीन मोड्स दिए हैं 1-प्योर ईवी, 2-हाइब्रिड 3-इंजन ओन्ली
आपको बता दें कि Honda City eHEV में हाइब्रिड सिस्टम लगने के बाद कार का माइलेज 27.78 किमी/लीटर हो जाता है।
होंडा सिटी हाइब्रिड को 17.5 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.23 लाख रुपये है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बदल दिया बैंकों के खुलने का समय, जानें बैंक खुलने का नया समय क्या है?